महेंद्र सिंह धोनी 'हाथों में सूजन’ से पीड़ित : पाल निक्सन

इंग्लैंड के पूर्व विकेट कीपर पाल निक्सन को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी 'हाथों में सूजन’ से पीड़ित हो सकते हैं.

इस वजह से कारण इंग्लैंड दौरे पर उनकी विकेटकीपिंग खराब रही.

काउंटी टीम लीसेस्टरशर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की जिसके बाद निक्सन ने काउंटी से संन्यास ले लिया.

वह बीते समय में इंग्लैंड के विकेटकीपर रह चुके हैं और 2007 में इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने धोनी को विकेटकीपिंग में मदद भी की थी.

निक्सन ने सुबह कहा, 'ऐसा लगता है कि उसके हाथ में सूजन है. ऐसा हो सकता है, वर्ना वह काफी आक्रामक है और कैच लपकने में काफी फुर्तीला है. लेकिन इस दौरे पर उसने काफी कैच छोड़े.’ उन्होंने कहा, 'यह बाक्सिंग रिंग की तरह है.अगर आपके हाथ बंधे हों तो आप पंच नहीं मार सकते.’

धोनी शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं.निक्सन को लगता है कि पिछले दौरे पर उन्होंने जो चीजें धोनी को सिखाईं थीं, वह लगातार उतना अच्छा नहीं कर रहा है.

निक्सन ने कहा, 'बतौर विकेटकीपर जब आप स्टंप के पीछे होते हो तो आपकी ठोड़ी आपके घुटने से नीचे होनी चाहिए. आपके कंधे एक सीध में होने चाहिए. वह ऐसा नहीं कर रहा है.’

उन्होंने कहा, 'अगर आपके कंधे सीधे में नहीं होते तो आपको शरीर में काफी घुमाव करना पड़ सकता है जिससे कैच लेने में और गलतियां हो सकती हैं. आपकी बाहें आपकी ठोड़ी की ऊंचाई पर होनी चाहिए. वह इस श्रृंखला में ऐसा नहीं कर रहा था.’

निक्सन ने कहा कि हाथों की सूजन हटाने का एकमात्र तरीका आराम करना है जो धोनी लंबे समय से नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा, 'यह सूजन आराम किये बिना नहीं जायेगी. कभी कभार हम ऊंगलियों पर कृत्रिम रबर बैंड जैसी पट्टी लगाते हैं लेकिन तब आप गेंद को अच्छी तरह महसूस नहीं कर पाते. यह हाथों को थकाने वाला होता है.’

Posted by राजबीर सिंह at 9:23 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh