एचटीसी ने भारतीय बाजार में पेश किया थ्रीडी मोबाइल

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने इवो 3डी भारतीय बाजार में पेश किया.

मोबाइल पर बिना विशेष चश्मे के भी 3डी फीचर का लाभ उठाया जा सकता है.

कंपनी का यह फोन एंड्रायड के जिंजरबैंड पर आधारित है जिसमें क्यूएचडी 3डी 4.3 इंच डिस्प्ले तथा 1.2 गीगाहर्टज क्वालकाम स्नैपड्रेगन ड्यूलकॉर प्रोसेसर है.

इसी तरह एचटीसी इवो 3डी में ड्यूल मेगापिक्सल का कैमरा भी है और उपयोक्ता इससे ली गई तस्वीरों, वीडियो को सोशल नेटवर्किग साइट, इंटरनेट पर सीधे डाल सकेगा.

एचटीसी इंडिया के कंट्री हेड फैसल सिद्दीकी ने कहा कि कंपनी ने क्वॉलकॉम के साथ संयुक्त करार के तहत यह पहल की है. उन्होंने दावा किया कि यह भारतीय बाजार का पहला 3डी स्मार्टफोन है जिसे बिना विशेष चश्मे के इस्तेमाल किया जा सकता है.

फोन की शुरआती कीमत 35,990 रुपये है.

Posted by राजबीर सिंह at 10:27 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh