पूर्वी तिमोर के समुद्र में शक्तिशाली भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं

पूर्वी तिमोर के समुद्र में मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप आया.

अधिकारियों का कहना है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. किसी तरह के जान-माल की हानि की तत्काल खबर नहीं है.

अमेरिकी जियालाजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप राजधानी डिली से 276 किलोमीटर दूर आया. उसकी तीवता 6.8 मापी गई.

पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के अनुसार भूकंप बांदा समुद्र में 465 किलोमीटर नीचे आया इसलिए कोई विनाशकारी लहरें नहीं उठीं.

पूर्वी तिमोर तथाकथित प्रशांत सागर केरिंग ऑफ फायरमें आता है. वहां भूकंप का खतरा बना रहता है.

Posted by राजबीर सिंह at 6:25 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh