लीबिया में वार्ता प्रक्रिया के संकेत : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून
ताजा खबरें, देश-विदेश 10:15 pm
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि विद्रोह के दौर से गुजर रहे लीबिया में वार्ता प्रक्रिया के संकेत नजर आ रहे हैं।
बान की मून ने यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ और अन्य समूहों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह बात कही. बान ने कल इस बात पर जोर दिया कि विश्व समुदाय को लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के साथ एक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए ‘लगातार संदेश’ देते रहना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने प्रगति के संकेतों का इशारा भी किया. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा ‘‘महासचिव ने चेताया कि अभी समझौते को पूरा होने से पहले लंबा सफर तय करना है लेकिन उन्होंने कहा कि लीबिया के लिए उनके विशेष दूत की ओर से वार्ता प्रक्रि या की शुरूआत हो रही है.’’ बान ने एक वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ, अरब लीग और ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस’ के शीर्ष अधिकारियों की काहिरा में हुई बैठक में भाग लिया.
शुक्रवार को उन्होंने लीबियाई प्रधानमंत्री बगदादी अल महमूदी के साथ फोन पर बातचीत भी की. बताया जाता है कि अल महमूदी विद्रोही गुट के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. देश में फरवरी से गद्दाफी के खिलाफ शुरू हुआ विद्रोह अब गृह युद्ध का रूप लेता जा रहा है. विद्रोहियों का कहना है कि जब तक गद्दाफी सत्ता पर रहेंगे, वे न तो बातचीत करेंगे और न ही संघर्ष विराम करेंगे.
नेसिर्की ने कहा ‘‘महासचिव ने कहा है कि लीबिया के चल रहे संकट का राजनीतिक हल निकालना संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष प्राथमिकता है.’’ बैठक में महासचिव को यह कहते हुए उद्धृत किया गया ‘‘लीबिया में लोगों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हालात बहुत नाजुक हैं और हमारा लगातार काम करना महत्वपूर्ण है.’’
बान की मून ने यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ और अन्य समूहों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह बात कही. बान ने कल इस बात पर जोर दिया कि विश्व समुदाय को लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के साथ एक राजनीतिक समाधान निकालने के लिए ‘लगातार संदेश’ देते रहना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने प्रगति के संकेतों का इशारा भी किया. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा ‘‘महासचिव ने चेताया कि अभी समझौते को पूरा होने से पहले लंबा सफर तय करना है लेकिन उन्होंने कहा कि लीबिया के लिए उनके विशेष दूत की ओर से वार्ता प्रक्रि या की शुरूआत हो रही है.’’ बान ने एक वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ, अरब लीग और ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस’ के शीर्ष अधिकारियों की काहिरा में हुई बैठक में भाग लिया.
शुक्रवार को उन्होंने लीबियाई प्रधानमंत्री बगदादी अल महमूदी के साथ फोन पर बातचीत भी की. बताया जाता है कि अल महमूदी विद्रोही गुट के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. देश में फरवरी से गद्दाफी के खिलाफ शुरू हुआ विद्रोह अब गृह युद्ध का रूप लेता जा रहा है. विद्रोहियों का कहना है कि जब तक गद्दाफी सत्ता पर रहेंगे, वे न तो बातचीत करेंगे और न ही संघर्ष विराम करेंगे.
नेसिर्की ने कहा ‘‘महासचिव ने कहा है कि लीबिया के चल रहे संकट का राजनीतिक हल निकालना संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष प्राथमिकता है.’’ बैठक में महासचिव को यह कहते हुए उद्धृत किया गया ‘‘लीबिया में लोगों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हालात बहुत नाजुक हैं और हमारा लगातार काम करना महत्वपूर्ण है.’’
Posted by राजबीर सिंह
at 10:15 pm.