विंबलडन के दूसरे दौर में सोमदेव देववर्मन
अन्य खेल, खेल, ताजा खबरें 9:32 pm
सोमदेव देववर्मन जर्मन प्रतिद्वंद्वी डेनिस गेमेलमायर के मैच के बीच से हट जाने से विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंच गये.
भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन आज यहां अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वी डेनिस गेमेलमायर के मैच के बीच से हट जाने से विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंच गये.
सोमदेव तब 6-4, 4-2 से आगे चल रहे थे जब ग्रेमेलमायर ने हटने का फैसला किया.
सोमदेव का अगला मुकाबला 18वीं वरीय रूसी खिलाड़ी मिखाइल यूज्नी से होगा जिन्होंने पहले दौर में अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को 4-6, 6-2, 6-2, 4-6, 6-4 से हराया.
Posted by राजबीर सिंह
at 9:32 pm.