अभिनव बिंद्रा ने लंदन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफ़ाई किया
अन्य खेल, खेल, ताजा खबरें 8:46 pm
लंदन में अगले वर्ष ओलंपिक खेल होने वाले हैं.
वह लंदन का टिकट पाने वाले आठवें भारतीय निशानेबाज हैं.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने रविवार को नयी दिल्ली में बताया कि बिंद्रा ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ वि श्व कप में दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में क्वालीफायर में 600 में 596 अंक हासिल किए.
वह अन्य आठ निशानेबाजों के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने शूटआउट में 52.6 अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली.
बिंद्रा क्वालीफिकेशन में 596 और फाइनल में 50.2 सहित कुल 646.2 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहे. लेकिन वह ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे क्योंकि शीर्ष छह निशानेबाज पहले ही लंदन का टिकट कटा चुके थे.
एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने कहा बिंद्रा से ऊपर रहे कम से कम छह निशानेबाज पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके थे इसलिए नियमों के मुताबिक भारतीय निशानेबाज को लंदन का टिकट मिल गया.
स्पर्धा का स्वर्ण चीन के किनान जू (651) को मिला जबकि उनके हमवतन ताओ वांग (649.5) को रजत और स्लोवाकिया के जोजेफ गोंसी (649.3) को कांस्य पदक मिला.
इस प्रतियोगिता में 86 देशों के 890 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. महाद्वीपीय चैंपियनशिप शुरू होने से पहले यह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अंतिम मौका है.
बिंद्रा से पहले गगन नारंग: हरिओम सिंह, संजीव राजपूत, रंजन सिंह सोढी और विजय कुमार तथा महिला निशानेबाज अन्नुराज सिंह और राही सरनोबत पहले ही लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.