एस. एम. कृष्णा म्यांमार के तीन दिवसीय दौरे पर
ताजा खबरें, देश-विदेश 8:20 pm
उनके साथ विदेश सचिव निरुपमा राव भी होंगी. कृष्णा म्यांमार के अपने समकक्ष यू. वुन्ना मांग ल्विन के आमंत्रण पर वहां की यात्रा पर जा रहे हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया कि मार्च में म्यांमार में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद यह हमारी पहली उच्चस्तरीय अधिकारिक यात्रा है.
कृष्णा की यात्रा को राष्ट्रपति यू. थीन सीन के नेतृत्व में म्यांमार में बनी निर्वाचित सरकार के साथ सम्बंधों को आगे बढ़ाने के एक अवसर के रूप में देखा जा रहा है. पिछले साल नवम्बर में चुनाव के बाद सीन ने इस साल मार्च में सत्ता सम्भाली थी.
सूत्रों के अनुसार यह यात्रा तथा बैठक हमें म्यांमार के साथ हमारे व्यापक सम्बंधों को और बेहतर बनाने का अवसर देगा.
म्यांमार की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कृष्णा म्यांमार के राष्ट्रपति तथा विदेश मंत्री से मिलेंगे और क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. साथ ही सूचना तकनीक, ऊर्जा एवं बिजली, संचार तथा आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी.
दोनों पक्ष भारत में मणिपुर को म्यांमार में तिदिम से जोड़ेने वाले रि-तिदिम सड़क सम्पर्क से सम्बंधित समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करेंगे. साथ ही भारत के सहयोग से म्यांमार के दूसरे औद्योगिक पार्क की स्थापना से सम्बंधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किया जाएगा.