महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी नई फिल्म 'बुड्ढ़ा. होगा तेरा बाप' में किया अनूठे तरीके से गालियों का इस्तेमाल
ताजा खबरें, मनोरंजन 9:40 pm
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी नई फिल्म 'बुड्ढ़ा. होगा तेरा बाप' में एक अनूठे तरीके से गालियों का इस्तेमाल किया है.
बिग बी इस फिल्म में अपनी अनोखी और तेजतर्रार भूमिका को लेकर पहले ही सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस फिल्म में गालियों के स्थान पर 'बीप' शब्द का इस्तेमाल किया है.
फिल्म के विज्ञापनों में अमिताभ गाली के स्थान पर 'बीप' शब्द बोलते दिखते हैं. एक संवाद में उन्होंने कहा है, ‘अय बहुत बड़ा 'बीप' है यार तू.’ उन्होंने फिल्म में एक संवाद के जरिए इस नई भाषा की वकालत भी की है.
वह कहते हैं, ‘अभी मेरा मन गाली देने को करता है तो मैं बीप बोलता हूं. उससे दो चीज होती हैं. एक तो मेरा जबान साफ रहती है और दूसरा सामने वाले की इज्जत का बीप लग जाता है.’
इस नई भाषा का विचार तब आया जब बिग बी ने फिल्म में गालियां बोलने से इंकार कर दिया.
तब निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने अपशब्दों के स्थान पर 'बीप' बोलने का सुझाव रखा
Posted by राजबीर सिंह
at 9:40 pm.