राहुल में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पैरवी करते रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि गांधी परिवार का यह युवा नेता अब इतना परिपक्व हो चुका है कि वह देश के इस शीर्ष राजनीतिक पद को संभाल सके.

दिग्विजय ने कहा, राहुल 40 वर्ष के हो गए हैं और वे पिछले सात-आठ साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. वह परिपक्व हो गए हैं और उनके अंदर सही जिज्ञासु राजनीतिक प्रवृत्तियां हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण और अनुभव आ गये हैं और अब वह इस पद का दायित्व संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला राहुल को ही खुद लेना होगा.

खुद पर लगे अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण के आरोपों को गलत बताते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बजरंग दल और सिमी दोनों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुसलमानों के एक कार्यक्रम में सत्कार किया जाता है तो उसे कोई भी तुष्टिकरण नहीं कहता, लेकिन जब वे आजमगढ़ गये थे तब उनकी यात्रा का उलेमा कौंसिल, भाजपा और आरएसएस ने विरोध किया.

हाल ही में भाजपा में वापस लौटीं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बारे में दिग्विजय ने कहा कि इस साध्वी नेता ने कहा था कि अगर वे भाजपा में लौटीं तो वह अपने मां-बाप के प्रति वफादार नहीं रहेंगी, तो अब ऐसा मान लिया जाना चाहिए.

समाज के सदस्यों को लेकर इन दिनों उठी बहस के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसके तहत चुने हुए नुमाइंदों को समाज के गैर निर्वाचित लोगों के बराबर मानकर चला जाए. हालांकि, इसके बावजूद गैर निर्वाचित लोगों के विचारों को भी ध्यान में रखने की बहुत आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि इसी कारण से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समाज के सदस्यों को राष्ट्रीय सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया है और अरुणा राय और हर्षमंदर जैसे इसके सदस्य लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने में लगे हुए थे.

सिंह ने कहा कि क्योंकि संप्रग सरकार भष्टाचार के प्रति संवेदनशील है इसलिए उसने इस विधेयक का मसौदा बनाने वाली संयुक्त समिति में अरविन्द केजरीवाल और शांतिभूषण जैसे लोगों को भी शामिल किया, जबकि ये लोग कांग्रेस के खिलाफ हैं.

भाजपा शासित मध्यप्रदेश सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में साक्षरता दर बहुत बढ़ गई थी, लेकिन पिछले दस सालों में वह बहुत नीचे गिर गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या भी पहले से बहुत ज्यादा हो गई है, हालांकि आजकल प्रदेश सरकार को पहले की तुलना में पांच गुना से भी ज्यादा राशि केन्द्र से मिल रही है.

Posted by राजबीर सिंह at 11:53 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh