महिलाएं पुरूष के प्यार पर जल्दी यकीन नहीं करतीं
ताजा खबरें, लाईफस्टाइल 1:21 am
महिलाएं पुरूष के प्यार पर जल्दी यकीन नहीं करतीं हैं.
पुरुष किसी भी रिश्ते की शुरुआती पहल करते हैं, लेकिन महिलाएं उनके प्यार पर यकीन नहीं करतीं.
एक अध्ययन की माने तो महिलाएं अपने स्तर से अश्वस्त होने के बाद प्यार की हामी भरती हैं.
यह अध्ययन मैसाचुसट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) की ओर से किया गया है.
अध्ययन में पाया गया कि किसी भी रिश्ते में शुरुआती पहल पुरुष करते हैं, हालांकि महिलाएं अपने साथी के पूरी तरह से गंभीर होने के बाद ही रिश्ते को निभाने की हामी भरती हैं.
पहले माना जाता था कि महिलाओं की ओर से पहले पहल की जाती है.
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पुरुषों और महिलाओं से उनके वर्तमान एवं अतीत के रिश्तों के बारे में पूछा गया.
महिलाएं और पुरुषों के जवाब पूरी तरह उलट रहे
Posted by राजबीर सिंह
at 1:21 am.