सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गम्भीर नहीं : अन्ना हज़ारे
ताजा खबरें, देश-विदेश 4:30 am
उन्होंने कहा कि अगर एक सख्त लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया गया तो वह फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बुधवार को 74 वर्ष पूरा करने वाले अन्ना हज़ारे ने कहा, 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत सरकार की सोच में नहीं है. हम समाज के लिए काम करते रहेंगे.'
सख्त लोकपाल विधेयक तैयार करने के लिए सरकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक के एक दिन बाद अन्ना हज़ारे ने ये बातें कहीं.
बुधवार को संयुक्त समिति की हुई बैठक बेनतीजा रही थी.
अन्ना हज़ारे ने कहा, 'अगर वे एक गलत विधेयक लाते हैं तो निश्चित तौर विरोध प्रदर्शन होगा. हमें जंतर-मंतर की तरह प्रदर्शन फिर से शुरू करने पड़ेंगे. सरकार अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हट रही है.'
उन्होंने कहा, 'लोग समझ रहे हैं कि अगर दो मसौदे तैयार किए जा रहे हैं तो क्यों संयुक्त समिति बनी. यह सरकार की केवल रणनीति है. वह पिछले तीन माह से समय बर्बाद कर रही है.'
बुधवार को अपना जन्मदिन मनाने वाले अन्ना हजारे ने कहा, 'लोकपाल विधेयक लाना सरकार के दिमाग में नहीं है. हम इससे कोई निजी लाभ नहीं हासिल कर रहे हैं. ऐसे मसौदे की क्या जरूरत है जिससे देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में सहायता न मिले.'
उन्होंने कहा, 'सरकार की इच्छा भ्रष्ट लोगों को दंडित करने की नहीं है.'