गेंदबाज मुनाफ पटेल का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध
क्रिकेट, खेल, ताजा खबरें 12:32 am
टीम इंडिया के मध्यम तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार से किंग्सटन के सबीना पार्क में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है.
मुनाफ ने शुक्रवार को यहां टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया जिससे इन अटकलों को बल मिला है कि उनका पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. हालांकि इस बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है.
कोच डंकन फ्लेचर ने भी मुनाफ के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लेने और अंतिम वनडे में नहीं खेलने पर चुप्पी साध रखी है. फ्लेचर ने केवल इतना कहा कि मुनाफ पहले टेस्ट में चयन के लिए फिट हो जाएंगे.
मुनाफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले तीन मैचों में 17.75 के प्रभावशाली औसत से आठ विकेट चटकाए थे, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने दो वर्ष से भी अधिक समय से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है और उनके नहीं खेलने की स्थिति में प्रवीण कुमार को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है.