रूस में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 44 लोगो की मौत

रूस के एक यात्री विमान के उतरने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 44 लोगों की मौत हो गयी.

जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद क्षत विक्षत शव सड़क पर पड़े देखे गए.

अधिकारियो ने बताया कि उत्तरी रूस के करेलिया इलाके में पेटरोजावोडस्क हवाई अड्डे से दो किलोमीटर दूर कल रूसएयर टीयू-134 विमान ने स्थानीय समायानुसार मध्य रात्रि में उतरने का प्रयास कर रहा था. लेकिन मास्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे से आ रहा यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हवाई अड्डे तक पहुंचने से पहले इसमें आग लग गयी.

आपात स्थिति मंत्रालय के स्थानीय शाखा ने अपने वेबसाइट पर एक बयान जारी कर कहा है ''20 जून को टीयू-134 विमान ने मुश्किल स्थित में उतरने का प्रयास किया. विमान के पायलट से रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर टूट गया. घायलों को पेटरोजावोदस्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

रूस के जांच कमेटी के प्रवक्ता व्लादिमीर मारकिन ने रूसी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के एक आपराधिक मामले की जांच की जा रही है.

आपात स्थिति मंत्रालय के एक अधिकारी ने आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी को बताया ''प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार, विमान में 52 यात्री सवार थे. इस हादसे में 44 लोग मारे गये हैं जबकि आठ लोग घायल हो गये हैं."
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

हालांकि समाचार चैनल वेस्ती ने नागर विमानन सूत्रों के हवाले से बताया है कि खराब मौसम हादसे का एक कारण हो सकता है. इस दुर्घटना में मानवीय भूल से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

Posted by राजबीर सिंह at 9:46 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh