युवती के साथ मार-पीट के आरोप में बसपा नेता गिरफ्तार

एक युवती के साथ मार-पीट करने के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक कथित नेता को गिरफ्तार किया गया है.

यह गिरफ्तारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में की गई. युवती से छेड़छाड़ की घटना बाराबंकी जिले के फतेहपुर में पंचायत में हुई.

पुलिस सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि फतेहपुर में एक घरेलू विवाद को सुलझाने के लिये बुलाई गई पंचायत के औचित्य पर सवाल उठाने वाली लड़की मोहिनी उर्फ मन्नी से हाथापाई करने के आरोपी जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद असलम को गाजियाबाद के सिहानीगेट क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि बाराबंकी पुलिस उसे अपने साथ लाने के लिये गाजियाबाद रवाना हो चुकी है.

बाराबंकी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार असलम बसपा का नेता है, जबकि सरकारी बयान के मुताबिक वह न तो बसपा का पदाधिकारी है और न ही कार्यकर्ता.

सूत्रों ने बताया कि प्रकरण के अनुसार, बाराबंकी जिले के फतेहपुर में रानी नामक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भागने के डेढ़ वर्ष बाद वापस सिहाली गांव में आकर अपनी ससुराल के बजाय मोहिनी उर्फ मन्नी नामक महिला के घर में रह रही थी.

सूत्रों के मुताबिक, इस बात को लेकर रानी और उसके पति के बीच हुए विवाद को सुलझाने के मकसद से गत 29 अगस्त को गांव में बुलाई गई पंचायत में मन्नी ने रानी का पक्ष लेते हुए पंचायत का विरोध किया था.

उन्होंने बताया कि इस पर असलम ने मन्नी को थप्पड़ मारा था, जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने खुद को आग लगा ली थी. उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

इस बीच, प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि मन्नी के साथ करीब चार माह पूर्व मनऊ नामक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की थी और असलम ने बीच-बचाव कर मामला रफा-दफा करवा दिया था.

अब फतेहपुर पुलिस को इस मामले में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गए हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 10:58 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh