गणेश उत्सव में भी चढ़ा अन्ना हजारे का रंग

थाणावाला परिवार प्रत्येक साल नए और चर्चित विषय पर गणेश पर्व मनाता हैं.

इसलिए किसी को इस बात को लेकर आश्चर्य नहीं कि कल से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के लिए थाणावाला परिवार ने गांधीवादी अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को अपने विषय के तौर पर चुना है.

दक्षिणी मुंबई में ठाकुरद्वार के निकट थाणावाला आवास में रहने वाले उमेश थाणावाला ने कहा, सभी लोगों ने सफेद रंग की गांधी टोपी पहनकर जिसपर ‘मैं अन्ना हूं’ लिखा था, अन्ना का समर्थन किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई.’

उन्होंने कहा, हमारे घर में रखी गई गणेश जी की प्रतिमा भी गांधी टोपी से सुशोभित होकर अन्ना और जनसमूह को अपना समर्थन दे रहा हैं.’ उन्होंने कहा कि गणेश जी के चरणों के निकट एक चूहा है जो कि सफेद धोती और बनियान पहने हुए है और आम आदमी को इंगित करता है.



दूसरा चूहा नारंगी रंग का धोती पहने हुए है जो कि सभी धर्मों के आध्यात्मिक समर्थन को इंगित करता है.उन्होंने कहा, जनलोकपाल की एक कॉपी भगवान गणेश की प्रतिमा को समर्पित की गई है और चूहा उनसे देश को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए प्रार्थना कर रहा है.

Posted by राजबीर सिंह at 11:32 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh