13 नए नोटबुक पेश किए एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने

एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने 13 नोटबुक पेश कर लैपटाप खंड में फिर दस्तक दी.

नोटबुक्स की कीमत 26,000 रुपये से लेकर 66,780 रुपये तक है.

एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने उत्पादों को पेश किये जाने के एक कार्यक्रम में कहा कि नये रेंज के नोटबुक की कीमत 26,000 रुपये से लेकर 66,780 रुपये तक है. ये प्रमुख खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध हैं.

एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के अध्यक्ष ‘दक्षिण पश्चिम एशिया क्षेत्र’ तथा प्रबंध निदेशक सून केवोन ने कहा, 'हमारे उत्पादों में नोटबुक कारोबार प्रमुख भाग है. इतना ही नहीं नोटबुक बिजनेस एलजी इंडिया के लिये वृद्धि इंजन साबित होगा.हमें उमीद है कि आईटी बिजनेस में इस श्रेणी का योगदान 12 से 14 प्रतिशत होगा.’

कंपनी ने 3डी लैपटाप, एलजी ए530 भी पेश की है.

एलजी इंडिया प्रोडक्ट ग्रुप के विपणन प्रमुख संजय भट्टाचार्य ने कहा, 'नई रेंज के नोटबुक की बैटरी और गुणवत्ता बेहतर है.

उल्लेखनीय है कि एलजी करीब ढाई साल पहले लैपटाप बाजार से बाहर निकल गयी थी. कंपनी ने बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें दोबारा प्रवेश का निर्णय किया है. कंपनी का मानना है कि इस खंड का बाजार पहले से बेहतर है.

एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने 2012 की दूसरी तिमाही में टैबलेट पेश करने की योजना बनायी है. एलजी इलेक्ट्रानिकस के आईटी खंड की राजस्व में 15 फीसद वृद्धि पर नजर है और उसने 2012 तक 1,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है.

चालू वर्ष के लिये कंपनी ने 860 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है.

Posted by राजबीर सिंह at 10:47 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh