उप्र सरकार की सफाई, दुष्र्कम की घटनाओं से सख्ती से निपटेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उत्पीडन की सामने आई विभिन्न घटनाओं पर सफाई देते हुए सोमवार को दावा किया कि जहां पर भी ऎसी घटनाएं सामने रही हैं

प्रशासन वहां पर त्वरित कार्रवाई कर मामलों से सख्ती से निपट रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार हर घटना को गम्भीरता से लेकर आरोपियों से क़डाई से निपट रही है।

जहां पर भी पुलिस अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं, वहां उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
त्रिवेदी ने कहा कि हम निवेदन करते हैं कि इन घटनाओं को लेकर यह कहा जाए कि प्रशासिनक तंत्र की क्षमताओं में किसी तरह का समझौता या किसी प्रकार ढिलाई आई है। प्रशासिनक तंत्र पूरी तरह से सजग है और त्वरित कार्रवाई करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि दुराचार उत्पीडन की सभी घटनाओं की विवेचना की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 48 घंटों के दौरान कन्नौज, बस्ती, कानपुर, गोंडा, फिरोजाबाद और एटा में महिलाओं ल़डकियों के साथ दुष्कर्म या दुष्कर्म में विफल होने पर उनके ऊपर जानलेवा हमले होने की घटनाएं सामने आई हैं।

Posted by राजबीर सिंह at 3:23 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh