पाकिस्तान के पेशावर शहर में आतंकवादी हमला


पाकिस्तान के पेशावर शहर के करीब शुक्रवार देर रात 100 से ज्यादा आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया.

सूत्रों के मुताबिक स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पेशावर से 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में सरबंद इलाके में स्थित एक सुरक्षा चौकी पर करीब 120 आतंकवादियों ने रात 11 बजे हमला किया.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी अब भी जारी है. चौकी पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है.

यह सुरक्षा चौकी अफगानिस्तान से सटी सीमा पर खैबर इलाके में स्थित है और यहां अक्सर आतंकवादी हमले होते रहते हैं.

वहीं अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के बाजौर जिले में लगभग 250 से 300 तालिबान आतंकियों की घुसपैठ की खबर है.

सूत्रों के अनुसार आतंकियों के हमलों में अब तक 5 लोग मारे गए हैं और 8 घायल हो गए है.

बाजौर के प्रशासनिक अधिकारी फजल अकबर के अनुसार करीब 250 से 300 तालिबान आतंकी कुनार प्रांत के बाजौर जिले में घुस गए. भारी गोलाबारूद से लैस आतंकियों ने मोहम्मद गांव को निशाना बनाया जिसमें दो महिलाओं सहित करीब 5 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं.

स्थित से निपटने के लिए सुरक्षाबलों और सेना को बाजौर भेज दिया गया है. आतंकियों व पाक सेना में मुठभेड़ अभी भी जारी है. बधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ में कुछ अतंकी भी मारे गए हैं लेकिन उनकी संख्या का अभी पता नहीं लग पाया

Posted by राजबीर सिंह at 12:22 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh