शेयर बाजार में भारी गिरावट
ताजा खबरें, देश-विदेश, व्यापार 3:06 am
मुंबई। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली रही है। मॉरीशस की ओर से भारत के साथ्ज्ञ टैक्स समझौते पर दोबारा बातचीत करने की खबरों से बाजार में गिरावट आई है।
भारत में एफडीआई निवेश का 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा मॉरीशस से आता है। ऎसे में जिन कंपनियों में मॉरीशस का निवेश है उनमें बिकवाली का भारी दबाव नजर आ रहा है। दरअसल बीएसई का शेयर वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363 अंकों की गिरावट के साथ 17,506 के स्तर पर है।
वहीं एनएसई का शेयर का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 108 अंक लुढककर 5,257 के स्तर पर है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 550 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को देश के शेयर बाजार सूचकांकों के बढत के साथ खुलने के बाद गिरावट का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.64 अंकों की बढत के साथ 19925.17 पर जबकि निफ्टी 5.80 अंक बढकर 5372.20 पर खुला।
भारत में एफडीआई निवेश का 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा मॉरीशस से आता है। ऎसे में जिन कंपनियों में मॉरीशस का निवेश है उनमें बिकवाली का भारी दबाव नजर आ रहा है। दरअसल बीएसई का शेयर वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363 अंकों की गिरावट के साथ 17,506 के स्तर पर है।
वहीं एनएसई का शेयर का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 108 अंक लुढककर 5,257 के स्तर पर है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 550 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को देश के शेयर बाजार सूचकांकों के बढत के साथ खुलने के बाद गिरावट का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.64 अंकों की बढत के साथ 19925.17 पर जबकि निफ्टी 5.80 अंक बढकर 5372.20 पर खुला।
Posted by राजबीर सिंह
at 3:06 am.