मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पेट का कैंसर

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के वकील फरीद अलदीब का कहना है कि उनके मुवक्किल को पेट का कैंसर है.

उनके खिलाफ अगस्त से मुकदमे की कार्रवाई शुरू होनी है. अलदीब ने बताया, उन्हें पेट का कैंसर है. पेट के भीतर उनका ट्यूमर बढ़ रहा है.

मुबारक फिलहाल हिरासत में हैं और शर्म-अल शेख के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

बीते 13 अप्रैल को पूछताछ के दौरान उन्हें हृदय की समस्या के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

मिस्र में तीन दशक तक सत्ता पर काबिज रहने वाले 83 वर्षीय मुबारक को जनांदोलन के बाद इसी साल 11 फरवरी को सत्ता छोड़नी पड़ी थी.

मुबारक के अलावा उनके दोनों बेटों अता और कमाल भी हिरासत में हैं. उन पर पद को दुरुपयोग करने, प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी का आदेश देने और कई अन्य मामले में आरोप है.

पूर्व राष्ट्रपति मुबारक मार्च, 2010 में ऑपरेशन के लिए जर्मनी गए थे और वहां उनका गाल ब्लैडर निकाला गया था.

उनके लौटने के बाद उनके प्रोस्टेट कैंसर से जूझने की अफवाह फैली थी.

Posted by राजबीर सिंह at 7:47 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh