कहीं आफत तो कहीं मजा बनकर आई बारिश
Posted by राजबीर सिंह
फोटो
12:03 am
शुक्रवार को हुई बारिश से कहीं राहत मिली तो कहीं वह आफ़त बनकर उभरी.
मुंबई के वर्ली में बारिश के बीच समंदर की लहरों से अटखेलियां करतीं नवयुवतियां.
बारिश में भींगने के साथ समंदर की लहरों ने भी उन्हें खूब भिगोया.
कोलकाता में लगातार हो रही बारिश के बीच शहर जलमग्न हो गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस परेशानी से रूबरू हुईं.
लगातार कई घंटों तक हुई बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया.
बारिश नहीं रुकी तो अब क्या करें,लिहाजा लोग छाता लेकर और रेनकोट पहनकर ऑफिस के लिए निकल पड़े.
लेकिन कोलकाता में बारिश का मजा बच्चों ने खूब उठाया और वह भींगते-भींगते स्कूल तक पहुंचे.
नगालैंड की राजधानी दीमापुर में बारिश में शहर पूरी तरह डूब गया.
लगातार कई घंटों तक हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया.
चलो कुछ ना मिला तो इस बच्चे ने केले के थंब को ही नौका बना लिया.
दिल्ली के इंडिया गेट पर बारिश की रिमझिम फुहारों में नवयुवा भींगते नज़र आए.
जब दिल्ली भींगी तो इस बारिश का मज़ा नवयुवाओं ने भी खूब लिया.
Posted by राजबीर सिंह
at 12:03 am.