मुजफ्फरनगर में आग से करोड़ों का नुकसान
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 9:36 pm
आग में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
फैक्ट्री के अंदर चार कैमिकल टैंकर दबे हुए हैं. आग इतनी भयंकर लगी हुई है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आसपास के मकान खाली कराए गए हैं.
मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद हैं.
सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं. आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका है.
फैक्ट्री के मालिक रविंद्र कुमार का कहना है कि फैक्ट्री में आग सुबह पांच बजे लगी.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.