कैंसर के को खत्म करने के लिए नया टीका विकसित !

वैज्ञानिकों ने कैंसर के ट्यूमर को खत्म करने के लिए सक्षम टीका विकसित किया है।

वैज्ञानिकों ने एक नया टीका विकसित करने का दावा किया है, जो शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को उत्तेजित कर कैंसर के ट्यूमर को मिटाने का काम करती है.

इसे विकसित करने वाले ‘कैंसर रिसर्च यूके’ और लीड्स विविद्यालय के संयुक्त दल के अनुसार भले ही इससे कैंसर का पूरी तरह इलाज न हो पाए, मगर यह इस असाध्य बीमारी का प्रभाव एक दीर्घकालीन बीमारी के स्तर तक सीमित करने में सक्षम है.

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के अनुसार प्रोफेसर एलेन मलचर की अगुवाई वाले इस दल का कहना है कि जिन रोगियों को यह टीका दिया जाएगा.

उनमें यह बीमारी काफी नियंत्रित रहेगी और वह काफी लंबी अवधि तक जी पाएंगे.

इन वैज्ञानिकों ने अमेरिका की मायो क्लिनिक के विशेषज्ञों के साथ मिल कर डीएनए पर आधारित एक ऐसा इलाज ईजाद किया है.

जिससे बिना किसी दुष्प्रभाव के ट्यूमरों को खत्म करने में मदद मिलती है.

Posted by राजबीर सिंह at 7:42 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh