सफेद बाल अब गुजरे जमाने की बात होंगे !
तकनीक, ताजा खबरें, विज्ञान 12:35 am
सफेद बाल अब शायद कुछ दिनों में गुजरे जमाने की बात बन सकते हैं.
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने उस प्रोटीन की खोज की है जो बालों में रंगों को बरकरार रखता है.
कई प्रयोगों के बाद न्यूयार्क विश्वविद्यालय के लांगोन मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों के एक दल ने बालों में रंग भरने के लिए जिम्मेदार प्रोटीन ‘डब्ल्यूएनटी’ की पहचान की है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक इस खोज के बाद उन दवाओं, लोशनों, शैंपूओं की संभावनाएं पैदा हुई हैं जिनसे डब्ल्यूएनटी स्तर बढ़ेगा और सफेद बाल अपने प्राकृतिक रंग में लौट आएंगे.
वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोगों के माध्यम से यह बताया है कि यह प्रोटीन रासायनिक क्रियाएं शुरू करता है.
जिससे सिर की त्वचा में स्टेम कोशिकाएं बड़ी होती हैं और वर्णक पैदा होते हैं.
इसी वर्णक (पिगमैंट) से बाल में रंग भरता है.
Posted by राजबीर सिंह
at 12:35 am.