यमन की जेल से अलकायदा के 68 कैदी सुरंग खोदकर फरार

यमन की एक जेल से आतंकवादी संगठन अलकायदा के 68 कैदी एक सुरंग खोदकर फरार हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शीर्ष खुफिया अधिकारी अब्दुल्ला अल-जिराजी के हवाले से बताया कि कैदी यमन के दक्षिणपूर्वी प्रांत हदरामाउत के मुकल्ला शहर केंद्रीय जेल से फरार हुए.

उन्होंने पिछले महीनों में कई मीटर लम्बी सुरंग खोद दी थी.

जिराजी ने कहा, ‘अलकायदा के भगोड़ों ने जेल के बाहर कुछ सुरक्षा जवानों पर भी हमला किया. इस हमले में एक जवान मारा गया और दो अन्य घायल हुए.’

खुफिया अधिकारी ने इससे इंकार किया कि जेल पर हथियारों से लैस अलकायदा के आतंकवादियों ने हमला किया.

इसके पहले सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अलकायदा के आतंकवादियों ने मशीनगनों ओर ग्रेनेड से जेल पर हमला किया और वे दर्जनों कैदियों को वहां से भगाने में कामयाब हो गए.

Posted by राजबीर सिंह at 9:04 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh