आज का पंचांग : 19 जून 2011
ज्योतिष 6:00 am
19 जून रविवार, रवि उत्तरायन, आषाढ़ कृष्णपक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, ग्रीष्म ऋतु।
तिथि- चतुर्थी,
नक्षत्र- श्रवण
सूर्योदय- 05:45
सूर्यास्त- 07:08
अक्षांक्ष- 23:11 उत्तर
देशांश- 75:43 पूर्व
ग्रह स्थिति- चंद्र मकर में, सूर्य मिथुन में, मंगल वृष में, बुध मिथुन में, गुरू मेष में, शुक्र वृष में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।
किस दिशा में यात्रा- जहां तक संभव हो पश्चिम दिशा, में यात्रा न करें। यदि आवश्यक हो तो पान का सेवन कर के यात्रा करें।
Posted by राजबीर सिंह
at 6:00 am.