गंभीर रूप से घायल अज़हर के बेटे अयाजुद्दीन की मौत, शौक में डूबा हैदराबाद
क्रिकेट, ताजा खबरें, देश-विदेश, africa, americas, asia, basketball, breakingnews, business, europe, feature, finance, football, gallery, racing, swimming, technology, travel 9:50 pm
अयाजुद्दीन के निधन से पूरे हैदराबाद में शोक की लहर दौर गई है. अस्पताल के बाहर आने वाले लोगों का तांता लगा है.
हर कोई अज़हर और उनके शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाने में लगा है. अज़हर अपने बेटे की बाइक दुर्घटना के बाद लंदन यात्रा बीच में ही छोड़ कर हैदाराबाद आ गए थे.
अयाजुद्दीन का बाइक दुर्घटना में घायल होने के पांच दिन बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है.
उन्हें 11 सितम्बर को एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती था.
डॉक्टरों का कहना है कि दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों के कारण आज सुबह (शुक्रवार) अपोलो अस्पताल में 19 वर्षीय अयाजुद्दीन का निधन हो गया है.
पिछले रविवार को आउटर रिंग रोड पर पुपालगुडा के पास उनकी मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था.
अयाजुद्दीन के सिर, छाती और पेट में गंभीर चोटें आई थीं. घटना के वक्त अयाजुद्दीन एक स्पोर्टस बाइक चला रहा था.
क्रिकेट के इस उभरते हुए सितारे की हालत गंभीर बनी हुई थी. उसकी जांच के निष्कर्षो से पता चला था कि अयाजुद्दीन के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था.
गुरूवार को अपोलो अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल के मध्य क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर के. हरि प्रसाद ने कहा था कि अयाजुद्दीन के मस्तिष्क के परीक्षणों से यह बात सामने आयी है कि उनके मतिष्क ने काम करना बंद कर दिया है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
अयाजुद्दीन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार उनके 16 वर्षीय ममेरे भाई अजमल-उर-रहमान की इलाज के दौरान पहले ही मृत्यु हो गई थी.